प्रयागराज, सितम्बर 28 -- कर्नलगंज में एक प्रतियोगी छात्रा से सरेराह छेड़खानी की गई। शोहदे ने जान से मारने की धमकी भी दी। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कालपी जालौन निवासी छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मम्फोर्डगंज में रहती है। 27 सितंबर की शाम वह फॉर्म भरकर अपनी दोस्त के साथ कटोरी पार्क से कमरे की तरफ जा रही थी। रास्ते में काले रंग की रेसिंग बाइक से आए युवक ने गाली देते हुए उसके साथ अश्लील हरकत की। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...