कानपुर, जून 26 -- कानपुर। कर्नलगंज पुलिस ने घर में छापा मारकर चल रहे हुक्काबार को पकड़ा। पुलिस ने मौके से छह हुक्का व तंबाकू पाउच समेत अन्य वस्तुएं बरामद कीं। पुलिस ने संचालक समेत चार लोगों पर सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत मुकदमा दर्ज किया। कर्नलगंज थाना प्रभारी रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया, बुधवार रात छोटे मियां हाता निवासी अदनान के घर में अवैध रूप से हुक्का बार चलने की सूचना मिली। देर रात पुलिस टीम ने अदनान के घर में छापेमारी की। इस दौरान मकान की दूसरी मंजिल पर हुक्का बार पकड़ा गया। टीम ने मौके से छह हुक्का, आठ पैकेट तंबाकू समेत अन्य सामान बरामद किया। टीम ने मौके से संचालक अदनाम समेत इलाके मे रहने वाले नदीम, फरहान व अरहम को हिरासत में लिया। आरोपितों ने बताया कि वह लोगों को हुक्का देने का काम करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...