कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीडीसी कार्यालय सभागार में शुक्रवार को कर्दम ऋषि पार्क की बंदोबस्ती के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया के संबंध में डाक स्थगित कर दिया गया है। डीडीसी रवि जैन के निर्देश के अनुसार अब कर्दम ऋषि पार्क की बंदोबस्ती के लिए आवेदन आठ दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। नौ दिसंबर को बंदोबस्ती का ओपेन डाक कराया जाएगा। कोडरमा में डीडीसी आवास लखीबागी के समीप बने इस पार्क की बंदोबस्ती तीन वर्षों के लिए की जाएगी। बंदोबस्ती प्रक्रिया में कई अधिकारी मौजूद रहेंगे और न्यूनतम बोली पाँच लाख रुपये से शुरू होगी। इस बंदोबस्ती में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जिला परिषद कार्यालय से आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...