छपरा, मई 23 -- अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क करने हेतु थानावार कम-से-कम 2 प्रस्ताव समर्पित करने का था आदेश आदेश का उल्लंघन करने व लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण की मांग भी की गयी थी पेज तीन पर छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के 22 थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गई है। वेतन निकासी पर सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इन सभी थानाध्यक्षों को क्राइम मीटिंग में निर्देश दिया गया था कि अपने-अपने थाना क्षेत्र से दो-दो अपराधकर्मियों को चिन्हित कर प्रस्ताव समर्पित करें जो अवैध रूप से धन को अर्जित किए हैं लेकिन अभी तक इन थानाध्यक्षों के द्वारा इस संबंध में कोई प्रस्ताव समर्पित नहीं किया गया । उन्होंने बताया कि सारण जिला पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के विरूद्ध कठोर...