मधुबनी, सितम्बर 27 -- लौकही,निज संवाददाता। खुटौना प्रखंड के परसाही सिरसिया में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर शुक्रवार को सिरसिया में डीएम व एसपी ने जिला के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें डीएम आनन्द शर्मा ने सभी को सीएम के शनिवार को होने वाले आगमन को लेकर वस्तिार से जानकारी दी। उन्होंने सभी को निर्देश दिये कि जिन्हें जो दायित्व सौंपा गया है ,वे इसका अनुपालन निष्ठा पूर्वक करें। कर्तव्य में लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। उन्होंने हैलीपेड स्थल,सड़क मार्ग, वाहन पार्किंग,जनता के आगमन के मार्ग,कार्यकर्ता के बैठने के स्थान सहित विभन्नि बन्दिुओं की जानकारी सभी को दी। उन्होंने सभी को सीएम के आगमन से पूर्व हीं अपने- अपने दायत्विों को संभालने की बात कही। एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि जिला के विभन्नि अनुमंडल व थानों से पहुंचे पुलिस पद...