नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज कर्तव्य पथ लॉन पर 10 किलोमीटर लंबे कैनवस पर 25,000 से अधिक कलाकार विकसित भारत थीम पर लाइव पेंटिंग करेंगे। इस आयोजन से वर्ष 2014 में पनामा में बनाए गए 5,084 कलाकारों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित होगा। एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह आयोजन सेवा पर्व के अंतर्गत हो रहा है, जिसकी शुरुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से हुई थी और यह 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन त्रिवेणी कला संगम और दिल्ली विश्वविद्यालय के सहयोग से किया जा रहा है। इस भव्य पेंटिंग में देशभर से प्रख्यात कलाकार, पद्मविभूषण और पद्मश्री सम्मानित हस्तिया...