गया, फरवरी 7 -- गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड में मगध विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गया महानगर इकाई की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। बताया गया कि कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर और कला भारती के प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर दिव्या भारती, तान्या कुमारी व सृष्टि कुमारी (कला भारती) ने मगध विश्वविद्यालय का नेतृत्व किया। समारोह में बतौर मुख्य मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका राय, डॉ. धनंजय धीरज और सूरज सिंह ने प्रतिभागियों की सराहना की। इस मौके पर पवन मिश्रा, हर्ष सिंह, मैक्स कुमार, मुस्कान सिंह, आलोक कुमार, रश्मि रंजन, उत...