बिहारशरीफ, जून 12 -- कर्तव्य निभाने के दौरान शहीद हुई नालंदा की बेटी पटना में स्कॉर्पियो से कुचलकर हुई सिपाही कोमल की मौत नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड की थी रहने वाली फोटो: कोमल-एकंगरसराय प्रखंड के धनहर गांव में कोमल के घर के सामने लोगों की भीड़। एकंगरसराय, निज संवाददाता। पटना में बुधवार की रात अटल पथ पर वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। हादसे में सिपाही कोमल कुमारी की मौत हो गयी। कोमल नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड के धनहर गांव की रहने वाली थी। मौत की खबर फैलते ही उसके घर पर शोक जताने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने कहा कि कर्तव्य निभाने के दौरान वह शहीद हो गयी है। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह बेटी होकर भी बेटा का फर्ज निभा रही थी। कोमल का जन्म एक गरीब किसान परिवार में हुआ था।...