लोहरदगा, नवम्बर 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के सभागार कक्ष में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारत के संविधान निर्माण, मूलभूत अधिकारों की स्थापना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के सचिव सीपी यादव ने कहा कि भारत का संविधान बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में तैयार किया गया। जिसे हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के आधार स्तंभ के रूप में गर्व से जानते हैं। उन्होंने बताया कि संविधान सभा के 299 सदस्यों के अथक प्रयासों से हमारा संविधान तैयार हुआ। 26 जनवरी 1950 को यह प्रभावी रूप से लागू हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से केशव पाठक, धनेश्वर कुमार, गणेश प्रसाद, रूपेश मिश्रा, जितेंद्र कुमार, अभय...