दुमका, मई 23 -- दुमका, प्रतिनिधि। कर्तव्यहीनता के आरोप में साइबर सेल के इंस्पेक्टर सह केस के अनुसंधानकर्ता वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन करने की पुष्टि दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने की है। इंस्पेक्टर पर आरोप यह था कि 60 दिनों के अंदन न्यायालय में केस की डायरी समर्पित नहीं किया गया था। न्यायालय में केस की डायरी समर्पित नहीं किए जाने की वजह से 61वें दिन में तीन साइबर अपराधियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। न्यायालय ने बीएनएसएस की धारा 187( 2) का लाभ देते हुए जमानत दे दिया था। बता दें कि 9 मार्च को मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी गांव से मसलिया पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों असलम अंसारी, उस्मान अंसारी व इमामुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया था। मसलिया की पुलिस ने अपराधियों के पास से चार मोबाइल भी जब्त किया था। प...