मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कर्तव्यहीनता के आरोप में हवेली खड़गपुर के थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार मिश्रा को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने तत्काल अवर थानाध्यक्ष संजीव कुमार को थानाध्यक्ष का कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 5 नवम्बर को हवेली खड़गपुर के दुलारपुर गांव में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। पीड़ित द्वारा हत्या के नामजद आरोपी की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष द्वारा लापरवाही बरते जाने की शिकायत की जा रही थी। पीड़ित उनसे भी आकर कई बार मिल कर शिकायत की। पीड़ित की शिकायत के आलोक में उन्होंने खुद हत्यारोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का कई बार निर्देश दिया। परंतु 22 दिन बाद भी थानाध्यक्ष द्वारा हत्यारोपी की गिरफ्तारी का कोई प्रयास नहीं कि...