पूर्णिया, अप्रैल 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कर्तव्यहीनता व अनियमितता के आरोप में पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर एके पांडे निलंबित कर दिए गए हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय में गठित कई उच्च स्तरीय समिति के रिपोर्ट के आधार पर कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह ने कार्रवाई की है। इस संदर्भ में आदेश निर्गत कर दिया है। कुलपति के आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में पूर्व परीक्षा नियंत्रक को स्थानांतरित किया गया है। पूर्व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ मिली शिकायतों के आलोक में गठित कई कमेटियों ने अपनी जांच में कई मामले में परीक्षा नियंत्रक को दोषी माना है और कार्रवाई करने को लेकर अनुशंसा कर दी है। कमेटियों के अनुशंसा के आधार पर ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पर निलंबन की कार्रवा...