मुंगेर, दिसम्बर 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कर्तव्यहीनता के आरोप में नयारामनगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बरियारपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार वर्मा को नयारामनगर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया है। वही प्रभारी पुअनि उमाशंकर सिंह को कोतवाली अंचल के अंचल पुलिस निरीक्षक पद पर तैनात करते हुए 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापन स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा पुलिस केंद्र में पदस्थापन का इंतजार कर रहे 19 पुलिस पदाधिकारियों को थाना भेजा गया है। पुलिस केंद्र से पुअनि सुनीता कुमारी को खड़गपुर थाना, अनिता कुमारी को कोतवाली थाना, दिलीप कुमार को जमालपुर थाना, प्रगति कुमारी को जमालपुर थाना, निभा कुमारी को पूरबसाराय थाना, चंदन कुमार - 2 को सफियासराय थाना, देशबंधु कुमार को नयारामनगर थाना...