अलीगढ़, सितम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्द केसरी व समाजसेवी ठा. यशपाल सिंह 'गोरा पहलवान' की स्मृति व शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को गोरा पहलवान फाउंडेशन व 104 बटालियन आरएएफ के सामूहिक प्रयास से आरएएफ में कर्तव्यवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिले के प्रमुख शिक्षकों व स्वयंसेवी संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह शामिल हुए। जबकि वरिष्ठ अतिथि संत फिदलिस स्कूल के प्रिंसिपल फादर रॉबर्ट वर्गीस, वरुण हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ. संजय भार्गव, एसपी सिटी शेखर पाठक, आरएएफ कमांडेंट विनोद कुमार, डिप्टी कमांडेंट हिमकांत दीक्षित व अन्य रहे। फाउंडेशन के संस्थापक युवा समाजसेवी ठा. शोभांश सिंह 'गोरा पहलवान' ने कहा कि जीवन में गुरू का विशेष महत्व व स्थान होता है। प्रत...