बागेश्वर, मई 16 -- राजकीय शिक्षक संघ का जिला स्तरीय और तीनों ब्लॉक इकाइयों का छठा द्विवार्षिक अधिवेशन शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रशासक बसंती देव, विशिष्ट अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक गजेंद्र सोन ने दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने शिक्षकों से कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने को कहा। सरकार उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए दिन-रात लगी है। जीआईसी बागेश्वर के सभागार में शुक्रवार को आयोजित अधिवेशन में वक्ताओं ने शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। नगर पालिकाध्यक्ष खेतवाल कहा कि शिक्षकों की समस्या को दूर करने के लिए उच्चाधिकारियों से लेकर शासन तक बात की जाएगी। हर समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा सोन ने बागेश्वर की शैक्षिक स्थिति और...