चतरा, जून 28 -- लावालौंग प्रतिनिधि स्थानीय स्कूल में कार्यरत शिक्षक सत्यनारायण पाठक को छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। पाठक जी अपने कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासनप्रियता और सरल स्वभाव के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे। विदाई समारोह के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश राम ने कहा कि यह विद्यालय एक समय में शत-प्रतिशत निरक्षर क्षेत्र में स्थित था, लेकिन आज यहां की नई पीढ़ी शत-प्रतिशत साक्षरता की ओर अग्रसर है। यह बदलाव सत्यनारायण पाठक जैसे समर्पित शिक्षकों की बदौलत ही संभव हो सका है। प्रधानाध्यापक ने आगे बताया कि "मैंने पाठक जी के साथ 19 वर्षों तक कार्य किया। इतने लंबे समय में कभी किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ। उनका व्यवहार सदैव शांत, सहयोगी और प्रेरणादायक रहा।" इस दौरान छात्रों ने भी भावुक होकर उन्हें विदाई दी ।

हिंदी हिन्दुस्तान...