अमरोहा, नवम्बर 24 -- अमरोहा, संवाददाता। पुलिस विभाग में रविवार को झंडा दिवस मनाया गया। एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस लाइन में पुलिस ध्वज को सलामी दी। पुलिस कार्यालय, आरटीसी कैंपस व सभी थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिम्मेदार अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी पर पुलिस ध्वज लगाया। रविवार को झंडा दिवस का मुख्य कार्यक्रम मंडी समिति परिसर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ। एसपी अमित कुमार आनंद ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी ने पुलिस ध्वज को सलामी दी। इस दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को डीजीपी स्तर से जारी संदेश पढ़कर सुनाया। कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं समर्पण भाव के साथ पुलिस ध्वज की मर्यादा व गौरव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के शौर्य, कर्तव्य परायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए भा...