बांका, जुलाई 2 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के सुप्रसिद्ध ज्येष्ठगौरनाथ मंदिर के समीप दानवीर कर्ण की चिता भूमि कामा पीठ पर शवदाह गृह एवं शेड बनाने का निर्णय लिया गया है। शिव भक्त जोगिया गांव के अशोक सिंह भदौरिया ने बताया कि मंगलवार को शवदाह गृह निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। पंडित अरूण झा एवं अमरजीत मिश्रा द्वारा किए गए मंत्रोच्चार के बीच यजमान मोनू कुमार सिंह ने भूमि पूजन किया। इस मौक़े पर सौरभ भदौरिया, प्रीतम सिंह, रोहित झा, अवधेश सिंह, गौतम सिंह, मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कामा पीठ में शव का अंतिम संस्कार करने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी होती है, इस वजह से यहां शवदाह गृह बनाने का निर्णय लिया गया इसके अलावा साथ आए लोगों को ठहरने में दिक्कत होती थी, उनकी सुविधा के लिए शेड बनाया ...