रांची, अगस्त 9 -- रांची। प्रमुख संवाददाता कर्ण कायस्थ महासभा की बैठक सह स्नेह मिलन कार्यक्रम रविवार को दिन के तीन बजे से डोरंडा के साउथ ऑफिस पाड़ा में होगा। कार्यक्रम के दौरान कर्ण समाज के शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से पिछड़े लोगों के उत्थान को लेकर चर्चा होगी। इस क्रम में जरूरतमंद परिवार को संगठन की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार दास एवं महासचिव निर्मला कर्ण ने बताया कि बैठक में मानवता की सेवा को लेकर चलाए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में कर्ण समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...