बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- क्षेत्र के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल कहे जाने वाले कर्णवास में गंगा स्नान को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। मंगलवार को गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर्व मनाए जाने को लेकर गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा तटों की ओर बढ़ने लगी है। कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर कर्णवास गंगा स्नान के लिए संभल, मुरादाबाद, चंदौसी, हाथरस, तथा बुलंदशहर आदि दूर दराज स्थान से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंगलवार से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का कारवां गंगा तटों की ओर रुख करने लगा जिसके चलते हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान पुलिस व्यवस्था एवं स्थानीय गोताखोरों के अलावा गंगा सेवक गंगा तटों पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...