चमोली, फरवरी 16 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में संस्कृत विभाग की ओर से भारतीय ज्ञान परंपरा में वैश्विक चेतना विषय पर 20 और 21 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मृगांक मलासी ने बताया कि संगोष्ठी में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब राज्यों के प्रतिभागी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। प्राचार्य प्रो. वीएन खाली ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा प्रारंभ से ही सम्पूर्ण विश्व का प्रदर्शन करती आ रही है। आज भी जर्मनी, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ईरान आदि अनेक देशों में हमारे प्राचीन ग्रन्थों को लेकर शोध कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे में यह सेमिनार नवीन तथ्यों को हमारे सम्मुख लाने में सफल होगा। कार्यक्रम के विषय में भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. एमएस कंडारी ने कहा कि भौतिकी को लेकर प्राचीन ग्रंथों में...