चमोली, जून 3 -- कर्णप्रयाग में राजस्व कर्मियों का दो दिवसीय कार्य बहिस्कार शुरू क्रॉसर कर्मचारियों ने आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी लंबित मांगों को लेकर धरना किया शुरू कर्णप्रयाग, संवाददाता कर्णप्रयाग तहसील में पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ के कर्मचारियों ने ऑनलाईन व तकनीकी कार्य करने के लिए लैपटॉप, प्रिंटर, पेन ड्राइव, स्कैनर आदि मांगों के निस्तारण के लिए मंगलवार को दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू किया। गुस्साए कर्मियों ने कहा कि वे अब राजस्व पुलिस का बोझ नहीं उठाएंगे। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले समय में वे आंदोलन तेज करेंगे। लंबित मांगों को लेकर धरने पर बैठे राजस्व कर्मचारियों ने कहा कि राजस्व पुलिस क्षेत्र को नियमित पुलिस को हस्तांतरित किया जाए। कहा कि सभी तकनीक...