चमोली, अगस्त 31 -- नगरपालिका क्षेत्र कर्णप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्र बहुगुणानगर और सुभाषनगर में प्रभावितों को जोशीमठ की तर्ज पर मुआवजा न मिलने और सुरक्षा के उपाय न होने और से नाराज लोगों ने रविवार को मुख्य बाजार में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द बहुगुणानगर और सुभाषनगर के लोगों की समस्याओं का हल करने की मांग की। रविवार को सभासद रीना रावत की अगुवाई में गुस्साए लोगों ने कहा बहुगुणानगर में पिछले ढाई सालों से भूधंसाव होने से 30 से अधिक परिवार खतरे की साए में अपने टूटे-फूटे घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। प्रशासन की ओर से कई बार वहां पर मौका मुआयना किया गया, लेकिन सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किया जा रहे हैं। कहा कि अभी तक कई प्रभावितों को मुआवजा भी नहीं दिया गया है। नाराज लोगों ने...