चमोली, जून 17 -- पालिकाध्यक्ष गणेश शाह ने कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर लगाई गई आधुनिक स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पहल कर्णप्रयाग नगर को और अधिक सुरक्षित, सुंदर एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में भी नगर के अन्य भागों में इसी प्रकार की आधुनिक प्रकाश व्यवस्था की जाएगी, जिससे कर्णप्रयाग नगर अधिक सुसज्जित एवं विकसित बन सके। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी नरेंद्र रावत, सभाषद रीना रावत, नगर मंडल अध्यक्ष बृजेश बिष्ट, पंकज सती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...