चमोली, जुलाई 4 -- कर्णप्रयाग, संवाददाता। गुरुवार रात को तेज बारिश के कारण उमट्टा में भारी मात्रा में मलबा आने से शुक्रवार को बदरीनाथ हाईवे करीब पांच घंटे बाधित रहा। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की कतार लगी रही। हाईवे पर वाहनों के दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कर्णप्रयाग-कालेश्वर मोटर मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारु कराई। लेकिन वहां सड़क संकरी होने से घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहे। वहीं, उमट्टा में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त रहने से कर्णप्रयाग के कई मोहल्लों में पानी नहीं आया। चमोली जिले में पिछले तीन दिनों से रात में भारी बारिश हो रही है। बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बदरीनाथ हाईवे पर उमट्टा में पहाड़ी से मलबा आने से हाईवे लगातार बाधित हो रहा है। गुरुवार को भी यहां पर करीब 14 घंटे तक हाईवे बाधित र...