चमोली, सितम्बर 30 -- मंगलवार को कोतवाली कर्णप्रयाग में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरियादी ने पुलिस अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताईं। प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट ने फरियादियों को धैर्यपूर्वक सुना और कुछ मामलों का मौके पर ही त्वरित समाधान किया। साथ ही कुछ मामलों को संबंधित विभागों/अधिकारी के पास आगे निपटान के लिए भेजा गया। इस दौरान फरियादियों ने राहगीरों या वाहन चालकों से जुड़ी शिकायतें, तो कहीं सरकारी योजनाओं और स्थानीय समस्याओं पर भी सवाल। प्रभारी निरीक्षक ने सभी को आश्वासन दिया कि जनता की शिकायतों का निपटान तेज और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों का उत्साह और फरियादियों का सहयोग देखकर साफ हो गया कि जब जनता और पुलिस साथ मिलकर काम करें, तो कोई भी समस्या इतनी बड़ी नहीं रहती।

हिंदी हिन्दुस्तान ...