चमोली, सितम्बर 24 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में छात्रसंघ चुनाव के लिए 27 सितंबर को मतदान किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रामअवतार सिंह ने सभी छात्र- छात्राओं और महाविद्यालय प्रशासन से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। महाविद्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. भालचंद नेगी ने बताया कि बुधवार को 3 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मण और राहुल चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा सचिव पद पर अंकित सिंह तथा विशाल सिंह, सहसचिव पद पर चांदनी और रिया, कोषाध्यक्ष पद पर अनुराधा और पूजा चुनाव मैदान में खड़े हैं। उपाध्यक्ष पद पर आंचल थपलियाल को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। इसके अलावा सुनील सिंह को निर्विरोध विश्वविद्यालय प्रतिनिधि निर्वाचित किया गया है। महाविद्यालय में निर्वाचन समिति के सदस्य डॉ. कविता...