चमोली, सितम्बर 24 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई तथा गमलों एवं क्यारियों की निराई-गुड़ाई कर उन्हें सुव्यवस्थित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और महाविद्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामअवतार सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया है जिसे सभी को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में समाज से...