चमोली, मार्च 7 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने लाए हुए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के कपिल मौर्य ने कहा कि कोई भी देश या कोई भी क्षेत्र वहां के युवाओं एवं उनकी महत्वाकांक्षी शक्ति के द्वारा ही आगे बढ़ सकता है। जापान चीन जैसे देशों ने अपने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जिस कारण ये देश आज विकसित देश है। प्राचार्य डॉ. वीएनखाली ने बताया कि उद्यमिता में ही वह शक्ति है जो किसी राष्ट्र को विकास की ओर ले जा सकती है। हमारे युवा जब मानव शक्ति बनेंगे तो वे देश के इंजन में विकास का काम करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. डीएस राणा ने स्वरोजगार एवं उद्यमिता पर बल दिया। देवभूमि...