चमोली, फरवरी 24 -- नगर पंचायत कर्णप्रयाग के अंतर्गत बहुगुणानगर एवं सुभाषनगर के आपदाग्रस्त आवासीय भवनों का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रभावितों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक अनिल नौटियाल को ज्ञापन भेजा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, हरीश चौहान, रामदयाल, दिगपाल बिष्ट, सिद्धार्थ शंकर एवं पुष्कर रावत ने कहा कि 38 आपदा प्रभावित परिवार पिछले दो सालों से क्षतिग्रस्त भवनों का मुआवजा देने की मांग की कर रहे हैं, लेकिन उनकी इस जायज मांग को कोई सुनने को तैयार नहीं है। कहा गया कि अगर बरसात से पहले उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं, उन्होंने कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल से भी पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र मुआवजा दिलाने की पुरजोर मांग उठाई। कहा ...