हजारीबाग, दिसम्बर 12 -- बड़कागांव , प्रतिनिधि कर्णपुरा कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ कीर्तिनाथ महतो ने की व संचालन ऋतुराज ने किया। कार्यक्रम में अमेरिकी सीनेट ,संरचना, कार्यप्रणाली एवं समकालीन विमर्श विषय पर चर्चा की गयी। राजनीतिक विज्ञान के शिक्षक लालदेव महतो ने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अमेरिकी सीनेट की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उसकी विशिष्ट विधायी प्रक्रिया, शक्ति-संतुलन की पद्धति तथा वैश्विक राजनीति पर उसके प्रभावों से अवगत कराना है । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कीर्ति नाथ महतो एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर बालेश्वर महतो द्वारा पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। धन्यवाद ज्ञापन निरंजन प्रसाद 'नीरज' ने किया।मौके पर डॉ. निरंजन प्र...