हजारीबाग, सितम्बर 24 -- बड़कागांव। कर्णपुरा महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाया। मुख्य अतिथि डॉ. कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवा शक्ति को सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्र निर्माण के पथ पर अग्रसर करने का एक प्रभावी माध्यम है। स्वयंसेवक अपने कर्तव्यनिष्ठ कार्यों से समाज में जागरुकता फैला रहे हैं। मौके पर सुरेश महतो, फजरुद्दीन, नरेश कुमार दांगी, डॉ. अनु कुमारी, ऋतुराज, रंजीत प्रसाद, ललिता कुमारी, लालदेव महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...