हजारीबाग, दिसम्बर 27 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। कर्णपुरा महाविद्यालय, बड़कागांव में विद्यार्थियों के बीच सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से नशा मुक्ति एवं डायन-भूत प्रथा विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कीर्तिनाथ महतो ने की। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव टुकेश्वर प्रसाद थे। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने नशा उन्मूलन एवं अंधविश्वास जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान की गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर श्वेता कुमारी ने प्रथम , दिव्या कुमारी ने द्वितीय तथा शिवम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को महाविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रशस्...