बाराबंकी, अगस्त 3 -- फतेहपुर। रामनगर रोड पर शनिवार रात एक आलू व्यवसायी द्वारा एक लाख 37 हजार रुपये की लूट की झूठी सूचना देने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की, तो पूरा मामला फर्जी निकला। व्यवसायी ने कर्ज से बचने के लिए लूट की कहानी रच दी थी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खालिसपुर मजरे जफरपुर निवासी धर्मेंद्र वर्मा आलू खरीद-बिक्री का कार्य करता है। उसके पास कई बीघे कृषि भूमि भी है। शनिवार को वह अपने व्यवसायिक काम से रामनगर क्षेत्र के सिहाली के पास माधवगंज स्थित एक कोल्ड स्टोर गया था। रात करीब 10 बजे धर्मेंद्र ने 112 पर कॉल करके सूचना दी कि खदरा मोड़ के पास आधा दर्जन बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर मारपीट की और एक लाख 37 हजार रुपये, मोबाइल और बाइक की चाबी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर तुरंत सीओ जगतराम ...