आजमगढ़, अक्टूबर 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। सदावर्ती मोहल्ले से रविवार को संदिग्ध हालात में लापता मोबिल कारोबारी रवि अग्रवाल का पता चल गया। मंगलवार शाम वह अपने जीजा के साथ घर पहुंच गया। पुलिस की मानें तो कर्जदारों से बचने के लिए उसने अपहरण का नाटक रचा था। वह फर्रुखाबाद अपनी बहन के घर चला गया था। उसने पत्नी को मोबाइल फोन से कॉल किया तो मामले का खुलासा हुआ। सदावर्ती मोहल्ला निवासी रवि अग्रवाल का मकान कोलघाट इलाके में भी है। सिविल लाइंस में वह मोबिल ऑयल का कारोबार करता है। रविवार सुबह 10 बजे वह घर से निकला। दोपहर बाद संदिगध परिस्थितियों में वह लापता हो गया। रविवार शाम उसकी बाइक मद्धोपुर गांव (कंधरापुर) के पास लावारिस हालत में बरामद हुई। सोमवार को पुलिस ने पोखरी में उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। खुलासे में पुलिस की अलग-अलग टीमें जुटी थीं। सर्वि...