हापुड़, जुलाई 31 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा में बुधवार को दिनदहाड़े एक घर से 1.10 लाख रुपये और कुंडल लूटने की वारदात पुलिस जांच में फर्जी निकली। परिजन ने लालच और कर्जदारों से बचने के लिए लूट का फर्जी नाटक रचा था। पुलिस जांच में उनका झूठ कुछ ही घंटों में सामने आ गया। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा निवासी कपिल कुमार ने डायल 112 पर सूचना देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर 1.10 लाख रुपये और कीमाती सामान चोरी कर लिया था। इस सूचना पर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो कपिल कुमार के घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तो किसी भी संदिग्ध का कपिल के घर पर आना नहीं पाया गया। पुलिस ने प्रेस नोट जारी क...