एटा, दिसम्बर 3 -- बढ़ते कर्ज से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में शव लटका मिला है। जानकारी मिलते ही अलीगंज पुलिस, सीओ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि कर्ज को लेकर विवाद था और पंचायत भी हुई थी। पंचायत में समाधान नहीं हो सका था। कर्ज को लेकर महिला काफी परेशान थी। कोतवाली अलीगंज के गांव पंचपुरा निवासी रजनी (32) पत्नी बबलू ने मंगलवार सुबह करीब चार बजे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला के आत्महत्या की सूचना घरवालों ने पुलिस को नहीं दी। मंगलवार की देर शाम मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही सीओ नीतेश गर्ग, एसएचओ निर्दोष सिंह सेंगर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। मृतका के मौसेरे भाई रुपकिशोर ने बताया कि ...