बागपत, जून 18 -- कस्बे की लाइनपार बस्ती में रहने वाले एक श्रमिक ने कर्ज से तंग आकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया। दिल्ली के अस्पताल में दो दिन तक चले इलाज के बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई। श्रमिक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक श्रमिक अपने परिवार के साथ लाइनपार बस्ती में रहता था। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी मानसिक दबाव में दो दिन पहले उसने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे तुरंत दिल्ली स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार और मोहल्ले में मातम छा गया। मृतक के घर के सामने लगी भीड शव के आने का इंतजार कर रही है। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...