हरदोई, सितम्बर 9 -- बेहंदर। कर्ज से परेशान एक युवक ने सोमवार देर रात कमरे में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने आनन-फानन में उसे नीचे उतारा पर तब तक वह दम तोड़ चुका था। कासिमपुर थानाक्षेत्र के मेढौवा गांव निवासी 45 वर्षीय कमलेश खेतीबाड़ी करता था। सोमवार की देर रात घर के अंदर कमरे में फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंचे कासिमपुर एसओ अखिलेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक, मृतक कमलेश कुछ लोगों से उधारी के तौर पर कर्ज ले रखा था, जिसकी अदायगी को लेकर वह काफी परेशान रहता था। उसका एक बेटा चंडीगढ़ में मेहनत मजदूरी का काम करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...