हरदोई, अगस्त 14 -- हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के मौसम पुरवा मजरा गढ़ा में कर्ज की किस्त अदा न कर पाने से परेशान एक पल्लेदार ने घर के अंदर कमरे में गमछे के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौसमपुरवा निवासी कयूम (32) खेती-किसानी के साथ पल्लेदारी का काम करता था। बुधवार को उसने घर के अंदर कमरे में गमछे का फंदा लगाकर जान दे दी। उसके एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। परिजनों के अनुसार उसने कुछ सरकारी कर्ज ले रखा था। इसकी मासिक किस्त चुकाने में वह कई महीनों से कठिनाई का सामना कर रहा था। आर्थिक दबाव के कारण वह मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा। कोतवाली देहात इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला कर्ज के बोझ से जुड़ा प्रतीत होता है। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...