गौरीगंज, नवम्बर 24 -- संग्रामपुर। संवाददाता बीते 18 नवम्बर की शाम थाना क्षेत्र के थरिया मोड़ के पास आभूषण विक्रेता से हुई लूट की घटना पुलिस की जांच में झूठी पाई गई। विक्रेता ने पत्नी की बीमारी और लोगों से लिए गए पैसे लौटाने से बचने के लिए लूट की फर्जी कहानी गढ़ने की बात स्वीकार की। जिसके बाद पुलिस ने विक्रेता के घर से ही गहने बरामद कर लिए। एसपी ने घटना के खुलासे में शामिल पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है। थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी जय प्रकाश सोनी ने बीते 18 नवम्बर की शाम विशेषरगंज में स्थित अपनी आभूषण की दुकान बंद करके घर आते समय थरिया मोड़ पर दो बाइक सवार तीन बदमाशों पर गहने लूट लेने का आरोप लगाया था। मामले में केस दर्जकर पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस के हाथ जय प्रकाश के पुत्र सौरभ सोनी द्वारा अपने एक...