नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आनंद पर्वत इलाके में एक कारोबारी ने कर्ज और व्यापार में लगातार हो रहे नुकसान से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया। कारोबारी ने खुद को घर में बंद कर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। आनंद पर्वत थाना पुलिस ने कारोबारी का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 वर्षीय कारोबारी विशाल सिंह परिवार के साथ बलजीत नगर, पटेल नगर में किराए के मकान में रहता है। पुलिस को दिए बयान में विशाल ने बताया कि उसे कारोबार में चार लाख रुपये का घाटा हो गया है। जिसके चलते उस पर काफी कर्ज हो गया है। वह समय पर घर का किराया भी नहीं चुका पा रहा है। कर्ज देने वाले सूरज ज...