बांदा, अगस्त 6 -- बांदा। संवाददाता। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से लिया तीन लाख रुपये कर्ज धीरे-धीरे 16 लाख हो गया तो 14 बीघा जमीन कुर्क करने का नोटिस आ गया। इससे परेशान किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी। बेटे का कहना है कि नोटिस आने के बाद से ही वह तनाव में था। बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव निवासी 50 वर्षीय उदयभान सिंह पुत्र रघुराज सिंह ने मंगलवार सुबह छत के छल्ले के सहारे रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। काफी देर बाद बेटे महेश ने उन्हें फंदे से लटका देखा तो चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महेश ने बताया कि पिता 16 बीघा जमीन में खेती करते थे। 10 साल पहले आर्यावर्त बैंक की शाखा खुरहंड से केसीसी के जरिये तीन लाख रुपये कर्ज लिया था। बीमारी के कारण इलाज में रुपया खर्च हो गया था। इससे वह कर्ज की भरपाई ...