धनबाद, अक्टूबर 9 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जामाडोबा नुनुकडीह निवासी कोकिल रवानी का 25 वर्षीय पुत्र शिबू रवानी ने मंगलवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की सुबह जोड़ापोखर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिबू की मां माला देवी का कहना है कि उसका पुत्र शिबू मजदूरी कर अपना गुजारा करते थे। मंगलवार की रात किसी बात को लेकर शिबू अपने कमरे में जा कर पंखे के रड में रस्सी के सहारे झूल कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों का कहना है कि शिबू कई लोगों से सूद पर कर्ज ले लिया था और वह देने की हालत में नहीं था। इस कारण फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। हालांकि शिबू की आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। शिबू की मां कर्ज लेने की बात पर चुपी साधे हैं। घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय...