महाराजगंज, अप्रैल 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कर्ज लेकर सफल उद्यमी बने कारोबारियों को खादी ग्रामोद्योग विभाग पुरस्कृत करेगा। इसके लिए विभाग ने सफल उद्यमियों से आवेदन मांगा है। इसमें चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसमें नकदी समेत प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। युवाओं व कारोबारियों को नए रोजगार करने व रोजगार का विस्तार करने के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कम ब्याज व सब्सिडी पर ऋण मुहैया कराया जाता है। इसमें मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन कुछ लोग इस ऋण धनराशि को सही तरीके से अपने रोजगार में लगाकर अपनी तरक्की करते हैं वहीं कुछ लोग इसका दुरूपयोग भी करते हैं। ऐसे में सफल उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामोद्योग विभाग अब प...