बांका, दिसम्बर 29 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर के परमानंद चौधरी ने रजौन थाना से सटे चकसपिया गांव के सुनील दास के पुत्र नरेंद्र कुमार निराला पर 95 हजार रुपया लेकर वापस नहीं करने का आरोप लगाया है। परमानंद चौधरी ने रजौन थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि करीब चार वर्ष पहले मेरे और लालूचक अंगारी थाना लोदीपुर निवासी मणिकांत चौधरी से क्रमशः 30 हजार व 65 हजार रुपया चार वर्ष पहले की थी। पहले राशि लौटने के लिए जब मोबाइल पर कॉल करते थे तो कॉल उठता था, लेकिन अब कॉल भी नहीं उठता है। रजौन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...