जहानाबाद, जून 16 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के समीप संचालित एक प्राइवेट अस्पताल की संचालिका रही एक महिला के द्वारा बतौर कर्ज के रूप में लिए गए 90 हजार रुपये हड़प लिए जाने और मांग किए जाने पर नहीं लौटने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में घोसी थाना क्षेत्र के सोनवा गांव के निवासी ऋषिकेश कुमार नामक युवक के बयान पर नगर थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें प्राइवेट हॉस्पिटल की संचालिका गीता कुमारी को नामजद आरोपित किया गया है। प्राथमिकी के सूचक युवक ने पुलिस को बताया है हॉस्पिटल संचालिका गीता कुमारी पूर्व में कर्ज के रूप में 90 हजार रुपये लिए थे। नगद के अलावे विभिन्न माध्यमों से रुपए दिए गए थे। 10 -15 दिनों में रुपए लौटाने की बात कही गई थी, लेकिन मांगने पर वह आनाकानी कर गईं। दो बार लीगल नोटिस भी दी गई थी लेकिन अब ...