मुजफ्फरपुर, अप्रैल 7 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सदर थाना के खबड़ाडीह इलाके में कर्ज में दिए गए रुपये मांगने पर महिला की पिटाई कर दी गई। इसमें उषा देवी जख्मी हो गई। वह तुर्की थाना के मधौल की निवासी है। वर्तमान में वह खबड़ाडीह में रहती है। पीड़िता ने सदर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस को बताया है कि एक साल पूर्व उसके पति ने आरोपित को कर्ज दिया था। वही रुपये मांगने गई थी। इस दौरान वहां पर कर्ज लेने वाले, उसकी पत्नी और एक अन्य ने धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया। पीड़िता ने अंगूठी, चेन छीनने का भी आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...