मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा कस्बा स्थित किसान भवन में रविवार को आयोजित मासिक पंचायत में क्षेत्रीय किसानों ने हिस्सा लिया और सरकार की गलत नीतियों को लेकर सभी वक्ताओं ने चर्चा की। सिसौली में मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार आज फसल के भाव ना देकर किसान को कर्ज लेने पर मजबूर कर रही है। कर्ज में दबा किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है। हम सभी को संगठित होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा। अने वाले समय में देश के किसान के सामने अनेकों चुनौतियां आने वाली है, जिसका हमें डटकर मुकाबला करना होगा। अपनी सभी मांगों को लेकर हम देश भर में पंचायत करेंगे । पंचायत में बतीसा खाप,बुढ़ियान खाप जावला,राठी खाप,लाठियान खाप के चौधरी और थाबेदार व राष्ट्रीय से लेकर जिला स्तर तक ...