बगहा, सितम्बर 8 -- सिकटा,एसं। गोपालपुर थाने के फजिहतवा-फतेहपुर गांव में कर्ज में डूबे प्रेमजीत गिरि (35)ने रविवार की रात पंखा से लटककर आत्महत्या कर ली है। युवक ब्रहमान्नद गिरि का पुत्र था। वह गोरखपुर में टेम्पो चलाकर अपने परिवार का पालन करता था। पुलिस ने सोमवार को जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि परिजन शव उतारकर रखे हुए थे।युवक की मां सुगंधी देवी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गोरखपुर रहता था। रविवार को वह मिलने के लिए गोरखपुर चली गई।वहीं वह दूसरी गाड़ी से घर आ गया।जब वहां नहीं मिला तो सोमवार की सुबह वहां से घर पहुंची। ताला खोलकर घर में गई तो वह पंखा से लटक रहा था। उसने बताया कि वह लगभग एक लाख रुपए कर्ज लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...